आजकल भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने संस्कार सेवा सप्ताह के अन्तर्गत सेवा करने का बींडा उठा रखा है। उसी क्रम में बीती रात की पूर्व संध्या में शाखा के सचिव नवनीत सिंघल के आवास पर दीप यज्ञ का कार्यक्रम किया। इस दीप यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार सिकन्दराबाद संचालक प्रमोद कुमार अपने साथी प्रंशात वत्स सहित शांति कुंज हरिद्वार की प्रेरणा से कराया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा से वी0एस सकसैना , जुगल किशोर बंसल, नवनीत सिघंल, राजीव गोयल, साधना शर्मा ललित शर्मा के अलावा सभी पदाधिकारी व सदस्य एंव अन्य संगठनों के गणमान्य मौजूद रहें ओर दीप दान यज्ञ किया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज