2 दिन पूर्व सीटी के काली नदी रोड पर से सब्जी लेकर लौट रही महिला से मनचलों ने सरेआम दिनदहाडे़ छेड़छाड़ की वारदात की थी। इस मामले का महिला के विरोध करने पर मनचलें आरोपीयों ने महिला को सरेआम सड़क पर गिरा – गिरा कर खुब पीटा था। उसी मामले को लेकर आज इसके विरोध में खफा बजरंगदल कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने एस0एस0पी दफ्तर का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नगर बुलन्दशहर में मनचलों का आतंक छाया हुआ है। पुलिस की नाकामी के कारण मनचलों के होंसलें बुलन्द होते नजर आ रहे ओर दनादन ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। इस हंगामें को देख जिला कप्तान ने जल्द ही आरोपीयों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। तब जाकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर लोट गये।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे