धनबाद: लोगो को हर समस्या को ध्यान में रखते हुए SDM को सोपा ज्ञापन जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार

Dhanbad अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार जी से मुलाकात कर क्षेत्र मे बढते जन समस्या को दूर करने के लिए एक पत्र सौपा ।

1:- पीवी एरिया VII के गांधी ग्राम के कुष्ठ रोगियों के घरों मरम्मत एंव पानी की वयवस्था कराने का कष्ट करेंगे क्योकि वर्षा ऋतु के मौसम मे कुष्ठ रोगियों के घरों मरम्मत ना होने के कारण लोगो के घरों मे पानी का रिसाव हो रहा है और कुष्ठ रोगियों बस्ती मे पानी होने के कारण लोगो को आने जाने मे बहुत कठिनाईयाँ का सामना करना पडता है वहां पर सडक का निर्माण करने का कष्ट करेंगे और साथ ही पीट वाटर का भी वयवस्था करने का कष्ट करेंगे ।
2;- कि लोयाबाद मजार सरिफ इसाई मौहल्ला मे नाली का निर्माण करने का कष्ट करेंगे क्योकि मौहल्ला मे नाली नही होने के कारण कभी भी किसी के घरों मे गंदगी चली जाती है । और साथ ही ईसाई मौहल्ला मे कुछ लोगो ने होल्डिंग टैक्स देने के बाद भी अभी भी उन लोगो को नगर निगम द्वारा पानी नही लगाया गया अभी भी उन लोग पानी से वंचित है ।

3:- कि बासुदेवपुर कोलियरि मे चल रहै आउटसोर्सिंग कम्पनी संजय उधोग द्वारा हैवी बलासिटिंग एंव फैल रहै प्रदूषण के कारण लोग परेशान है हैवी बलासिटिंग के कारण लोगो के घरों मे दरारें आ गई है कभी भी दुर्घटना हो सकता है इसलिए अन सभी को दुसरा सुरक्षीत जगहों पर पुन:वास कराने का कष्ट करेंगे ।

कि कोवीड महामारी के कारण बहुत घरों की रोजगार छीन गई लोग जैसे तैसे अपनी जिंदगी गुजार रहै है इस मामले मे माननीय अनुमंडल
महोदय सुरेंद्र कुमार से आग्रह किया की कनकनी कोलियरि मे आने वाली नई आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार प्रा0 ली0 मे बेरोजगार को रोजगार से जोडने के लिए आग्रह किया । रत्नेश कुमार अखिल भा0 पि0 वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष

Related posts