धनबाद:-पांच वर्ष पहले एनईआईएस को आधार बनाकर जबरन कंपनी से बैठाया कर्मी बरुणाशिष चटर्जी का बीसीसीएल ब्लॉक फ़ॉर कोलियरी में चल रहा भूख हड़ताल आज तीसरे दिन जारी है.हड़ताल पर बैठे कर्मी का हौसला बढ़ाने पहुचे मासस के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने कहा की प्रबंधन तानाशाही कर रही है.किसी ना किसी बहाने कर्मियों को छटनी करना प्रबंधन की नीति बन गयी है.ऐसा नहीं चलेगा.संयुक्त मोर्चा यह लड़ाई बहुत आगे तक ले जायेगी.मौके पर रणधीर ठाकुर,शेख रहीम,मुरारी तांती,रमेश विश्वकर्मा, मंतोष तिवारी,राजीव रंजन त्रिवेदी,गजेंद्र कुमार,बलदेव सिंह,गोकुल रवानी आदि थे.इधर जिला सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ स्वतंत्र कुमार ने कर्मी की चिकित्सा जांच की.जहा उसकी हालत गंभीर है. चिकित्सक श्री कुमार के अनुसार उन्हें अविलंब अस्पताल भेजने की जरूरत है.
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया