हजारीबाग : विश्व हिन्दू परिषद की प्रखण्ड स्तरीय बैठक दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा में की गई l बैठक की अध्यक्षता जिला सह मंत्री पालक गुरुदेव गुप्ता ने की l संचालन रीतलाल प्रसाद ने किया lमुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन मंत्री सुदर्शन ब्रह्मचारी उपस्थित थे lअपने सम्बोधन उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की संगठन के कार्यों को मजबूती देने के लिए प्रखण्ड के सभी पंचायतों में संगठन का निर्माण व विस्तार किया जायेगा ।गुरुदेव गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी सनातन धर्म के अनुयायी है। हमारा लक्ष्य सनातन धर्म की रक्षा करना है।इस निमित सभी पंचायतों में विहिप के संगठन का निर्माण व विस्तार प्रयोजित है।इस दौरान ब्रह्मचारी जी का प्रखंड क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास काल 16 एवं 17 जुलाई तक रहेगी l बैठक में सर्व सम्मति से सभी 17 पंचायतों में समिति का निर्माण व विस्तार करने का लक्ष्य तय किया गया l इस निमित प्रखण्ड संयोजक के रूप में विनोद प्रसाद ,गंगपाचो का मनोनयन किया गया l बैठक में प्रमुख रूप से बरही प्रखण्ड मंत्री कैलाश ठाकुर,धर्म प्रसार प्रमुख इन्द्रदेव गुप्ता, मिथलेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, रवीन्द्र शर्मा, दिलीप कुमार, छोटी महतो, जागेश्वर प्रसाद मंडल, बसंत कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे l
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |