जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कोविड 19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीका लगवाने के लिये भीड़ उमड़ पड़ा। ए एन एम मंजू कुमारी व वेरिफायर संजय कुमार के द्वारा 18 से 44 व 45 से अधिकतम आयुवर्ग के नागरिकों का सुगमतापूर्वक टीकाकरण किया गया। युवा समाजसेवी सह प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों का ऑनलाइन निबंधन किया। 186 ग्रामीणों का टीका लगाया गया। इस बाबत उक्त अवसर पर ग्रामीणों को कोविड 19 का टीका नही लगवाने से होने वाली हानि व टीकाकरण के फ़ायदे की जानकारी देते हुए योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सोशल मीडिया में उडाया जा रहा अफ़वाह बाधक साबित हुआ था परंतु वास्तविकता से अवगत होने से लोगो मे जागरूकता आ रही है परिणाम स्वरूप शिविर में टीकाकरण के लिये भीड़ उमड़ रही है। टीकाकरण को लेकर कोई भी ब्यक्ति भ्रम फैलाता है तो कोविड 19 नियमोँ का उल्लंघन है जिसपर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित होता है। निर्भीकता पूर्वक कोविड 19 का टीका लगवाकर ही संक्रमण से सुरक्षित रह सकते है। सावधानी,सतर्कता बरतना निहायत ही आवश्यक है। सामुदायिक सहभागिता से ही कोरोना मुक्त राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगा। टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन में आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी ,सरिता कुमारी,पोषण सखी अंजली देवी,डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव,सुकन्या राहत फाउंडेशन पोबी पंचायत समन्वयक योगिता कुमारी , राजीव कुमार विश्वकर्मा,राजा कुमार राम आदि का सराहनीय भूमिका रही। उक्त अवसर पर विकास कुमार राय गुड्डू,प्रवीण राय,जनार्दन राय,मो आरिफ़ ,मो वसीम,टुपाली महतो सहित अन्य मौजूद थे। प्रखंड के धुरैता, बरोटाँड़,बेरहाबाद,चाँदडीह,बदडीहा 1,गानडो,मदनपूरा,सियाटांड़ में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे भीड़ उमड़ पड़ा ए एन एम द्वारा टीकाकरण किया गया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |