हजारीबाग बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद के प्रखंड इकाई बरकट्ठा की बैठक पतालसुर धाम के निकट की हुई। बैठक की अध्यक्षता बरकट्ठा प्रभारी अजय यादव और संचालन धनंजय पाठक ने किया। बैठक में अजय यादव ने अनुमंडल पत्रकार परिषद के उद्देश्यों पर चर्चा की। बैठक में समाजसेवी केदार साव, चेचकपी, समाजसेवी और शिक्षाविद चंद्रकांत पांडेय, बेलकपी को पुष्प गुच्छ देकर परिषद ने स्वागत किया। पत्रकार परिषद प्रखंड इकाई बरकट्ठा में पत्रकार रामकृष्ण पांडेय, मुकेश पांडेय, प्रवीन पांडेय, छोटी रविदास, बीरेन्द्र प्रसाद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए परिषद में शामिल किया गया । कोषाध्यक्ष धनंजय पाठक ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। इसलिए हम सबों को निष्पक्ष रूप से सामाजिक कल्याण के लिए पत्रकारिता करनी चाहिए। बैठक में चंद्रकांत पांडेय, केदार साव ने परिषद के उद्देश्यों की सराहना करते हुए सामाजिक कार्य मे योगदान देने की बात कही। बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार परिषद की अगली बैठक सूरजकुंड धाम में करने निर्णय लिया गया ।बैठक में अजय यादव, गोपाल प्रसाद, धनंजय पाठक, सुरेश पांडेय, श्याम किशोर पांडेय, प्रवीन पांडेय, रामकृष्ण पांडेय, छोटी रविदास, मुकेश पांडेय, केदार साव, चंद्रकांत पांडेय, वीरेन्द्र प्रसाद, संतोष मंडल आदि शामिल थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |