धनबाद में TMC की प्रदेश उपाध्‍यक्ष के साथ मंदिर में छेड़खानी, मंदिर प्रबंधन ने कहा- हम भी करेंगे केस

बंगाल में आसनसोल सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर पार्टी में जश्‍न का माहौल है वहीं दूसरी ओर धनबाद में टीएमसी की प्रदेश उपाध्यक्ष व अभिनेत्री मनीषा चक्रवर्ती से बदतमीजी करने की शिकायत सामने आई है। आरोप लगाया कि मंदिर में आरोपित ने उनके साथ छेड़खानी की*।

धनबाद में TMC की प्रदेश उपाध्‍यक्ष के साथ मंदिर में छेड़खानी, मंदिर प्रबंधन ने कहा- हम भी करेंगे केसमनीषा का यह भी आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था।

धनबाद: एक ओर बंगाल में आसनसोल सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर पार्टी में जश्‍न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर धनबाद में टीएमसी की प्रदेश उपाध्यक्ष व अभिनेत्री मनीषा चक्रवर्ती से बदतमीजी करने की शिकायत सामने आई है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश उपाध्‍यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को पोइला बैशाख को लेकर हरि मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वह गई थीं। इस दौरान उनकी भतीजी स्टेज पर नृत्य कला का प्रदर्शन कर रही थी। वह आगे आकर कार्यक्रम का वीडियो बना रही थीं, तभी वहां एक व्यक्ति आया और उनसे बदतमीजी करने लगा। मनीषा ने बताया कि वह बार-बार अपने आप को हरि मंदिर का सचिव बता रहा था। मनीषा का यह भी आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था। मंदिर में आरोपित ने उनके साथ छेड़खानी की।




महिला थाना में की मामले की शिकायत: मामले को लेकर मनीषा चक्रवर्ती ने महिला थाना में शनिवार को शिकायत की है। मनीषा का कहना है कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह किसी को नहीं छोड़ेगी। बताया कि मामले को लेकर वह टीएमसी के केंद्रीय स्तर के नेताओं के पास भी जाएगी। वहीं इस मामले में हरि मंदिर के सचिव कृष्ण गोपाल डे उर्फ तोल दा ने बताया कि मनीषा का पूरा आरोप निराधार है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। स्टेज से बैठने वाली कुर्सी की दूरी 10 फीट थी। मनीषा और उसके साथ चार-पांच लड़कियां बार-बार अपनी कुर्सी से उठकर स्टेज के सामने आ जा रही थीं और वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। इसी पर जब उसे समझाया गया तो वह मानने को तैयार नहीं थी।

मंदिर के सचिव ने कहा कि कमेटी की ओर से युवती को बार बार बोला जा रहा था कि सामने से हट जाए, क्‍योंकि पीछे देखने वालों को दिक्कत हो रही थी। मगर वह नहीं मानी। बाद में उसे सख्‍ती से बोल कर वहां से हटाया गया, जिसके बाद युवती ने छेड़खानी व बदतमीजी का झूठा आरोप लगा दिया। बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद मनीषा का भाई शराब के नशे में हरि मंदिर पहुंचा था और सभी लोगों के साथ गाली-गलौज भी की। कृष्ण गोपाल डे का कहना है कि वह भी इस मामले की शिकायत थाने में करेंगे।

Related posts