केन्दुआ:हाइवा की चपेट से मौत के बाद मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा और कंपनी में नियोजन पर बनी सहमति




धनबाद केन्दुआ: बीती रात गोधर कांटा घर के समीप MPL ट्रांसपोटिंग के हाइवा की चपेट में आने से गोधर 25 नंबर के रहने वाले राधेश्याम भुईया की दर्दनाक मौत हो गयी।इसके बाद मृतक के परिजन ने शव को गोधर कांटा घर के समीप रखकर मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर घरना पर बैठे थे।जिससे MPL ट्रांसपोटिंग का कार्य भी बाधित था।वही बीसीसीएल प्रबंधक जेके मेहता ,केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव और मृतक के परिजन के साथ वार्ता की गई।घँटों चले वार्ता के बाद मृतक के परिजन को MPL ट्रांसपोर्ट के लिफ्टर के द्वारा 2 लाख रुपए मुआवजा और उसके बेटे को कंपनी में नियोजन देने की बात पर सहमति बनी।तब जाकर मृतक के परिजन के सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया।

Related posts