फोटो : घाट की सफाई में शामिल ग्रामीण
चौपारण प्रखण्ड के 26 पंचायतों में दीपावली बीतते ही ग्रामीण छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में लोगों में व्रत को लेकर उत्सुकता दिखने लगी है। घर-टोला में छठ की भक्ति गीत गूंजने लगी हैं। दूसरी ओर आम लोग घाट पर जाकर साफ-सफाई कर छठ घाट सुंदर बनाने और सजाने में लगे हुए हैं। बसरिया स्थित पाकर टांड घाट पर समाजसेवी संजय बिहारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग घाट की सफाई के लिए जुटे। बिहारी ने कहा कि सेवा भावना के उद्देश्य से घाट पर पहुंचे, जिसमें युवाओं और बच्चों का घाट को साफ सफाई करने में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। साथ ही घाट पर लाइट की व्यवस्था को लेकर बांस के पोल भी लगना शुरू हो गया है। हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है इस पर्व पर घाट पर हर साल बड़ी संख्या में लोग पूजा करने आते हैं. पिछले दो साल से कोरोना के चलते घाट पर पर्व में उत्साह नहीं देखा गया, लेकिन इस बार फिर से लोग घरों से निकलकर व्रतियों के लिए घाट बनाना शुरू कर दिए हैं। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार राणा, पिंटू सोनी, सूरज प्र. केशरी, पंकज सोनी, प्रमोद केशरी, राजेश पासवान, प्रकाश पासवान, महरु राणा, नरेश राणा, गणेश केशरी, पवन सोनी, रौशन राणा, अमन पासवान सहित ग्रमीणों का सहयोग रहा हैं ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।