धनबाद। बुधवार को जिला परिषद सदस्य पद, संख्या 13 से नाज़िश रहमानी को चुनाव चिन्ह चूडियां मिली हैं। एजाज़ अहमद की धर्मपत्नी नाज़िश रहमानी ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र संख्या 13 के संपूर्ण विकास के लिए उन्हे भारी मतों से जिताएं। नाज़िश ने बताया की वे क्षेत्र के लोगो के हर समस्या के समाधान के लिए पूर्व से तत्पर रहीं हैं। पिछले चुनाव में वे मात्र 102 मतों के अंतर से जीत से पिछड़ी थी। इस बार जीत पक्की है और लोगों के भारी समर्थन से जीत कर क्षेत्र संख्या 13 में व्याप्त पानी, बिजली, शिक्षा एवं अन्य स्थानीय जन समस्याओं को अपनी कड़ी मेहनत और प्रयत्न से निदान कर क्षेत्र संख्या 13 को सबसे विकसित क्षेत्र बनाने का भरपूर प्रयास करूँगी।