तोपचांची : प्रखंड के गणेशपुर गांव में गजराज के द्वारा उत्पात मचाने के बाद बीती रात गजराज करीब 22 की संख्या में तोपचांची झील के रास्ते होते हुए धनबाद गिरिडीह सीमावर्ती गांवों में उत्पात मचाया। बताया जाता है की बीती रात करीब 10 :30 बजे 22 की संख्या में हाथीयों का झुंड गांवों की ओर बढ़ने लगा । जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त है ।वहीं मोहम्मद समीम अंसारी का कहना की हाथीयों के द्वारा काफी नूकसान हुआ है बाउंड्री वॉल को हाथीयों ने तोड़ दिया है ।वहीं रधुनाथ महतो का कहना है हाथियों का झुंड ने हमारे बाउंड्री वॉल के साथ घर के दीवार को तोड़ दिया है साथ ही हमारे फसल को काफी बर्बाद कर दिया गया , घर में रखे धान को भी हाथीयों ने बर्बाद कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ढोलकठा , बरहागोड़ा,राजाबांध , करमाटांड़ इत्यादि गांवों में हाथीयों ने जमकर उत्पात मचाया है हाथियों के उत्पात मचाने को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है लोगों का कहना है कि हाथियों के झुंड में 5 बच्चा हाथी भी था अपने बच्चे को बीच में रख गजराज पूरे गांवों का भ्रमण कर रहे हैं ।वहीं ग्रामीणों तथा वन विभाग की टीम के द्वारा रात्रि में मसलाचियो में आग जला कर हाथियों को गांव से बाहर करने का प्रयास किए । वहीं अभी वर्तमान में ग्रामीणों के द्वारा कहना है कि हाथियों का झुंड निमियाघाट के क्षेत्र की ओर निकल गए ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।