Dhanbad:कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा के प्रयास से टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन



धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के आवास कार्यालय में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 लोगो को टिका लगाया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे कोरोना काल मे निरंतर सेवा जैसे जरूरतमंदों को खाना, कच्चा राशन, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीजन, दवाई के रूप में लोगो तक सहायता पहुँचाने का सेवाकर्म करती रही है, हाल में ही उनके और उनकी टीम के प्रयासों से ऑटो चालकों के लिए टीकाकरण कैम्प लगाना हो या पेट्रोल पम्प कर्मियों के लिए टीकाकरण शिविर लगाना हो इसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहे की अधिक से अधिक लोगो तक सहायता पहुँच सके और इसमें वे प्रशासन के सहयोग से सफल रहे। आज इसी क्रम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिससे इस क्षेत्र के लोगो को टिका लगवाने में सुविधा हुई और भविष्य में भी इस तरह का टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रशासन की मदद से करते रहेंगे। रवीन्द्र वर्मा ने टीकाकरण शिविर का आयोजन के लिए वैक्सीनशन नोडल पदाधिकारी विकास राणा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया संपूर्ण शिविर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए हुआ इस मौके पर रितेश सिंह , संदीप कुमार कक्कू, गणेश सिंह भास्कर झा, शिवम सिंह गोपाल कृष्ण चौधरी , शंकर तिवारी, अमर प्रसाद एवं अन्य लोगों ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने में मेडिकल टीम का सहयोग किया

Related posts