नालंदा बिल्डर के मालिक सह समाजसेवी अनिल सिंह ने अपनी बेटी अंकिता सिंह का उज्जवल भविष्य के लिए कराया जरूरतमंदों को भोजन।
धनबाद,प्रतिदिन की तरह शाम ढलते ही केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्यों ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर बजरंगबली मंदिर के पीछे शाम को ठीक 7:00 बजे गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराने के कार्य में लग जाते हैं। आज लोकनाथ बाबा का पुण्यतिथि को तिरोधान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत आज नालंदा बिल्डर्स के मालिक सह समाजसेवी अनिल सिंह ने अपनी बेटी अंकिता सिंह के उज्जवल भविष्य के लिए अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराए और पुण्य के भागी बने। इसके तहत आज 187 जरूरतमंदों को पूरी,चावल, दाल, दो तरह के सब्जी आलू पटल और सोयाबीन,मिठाई,बुंदिया और आइसक्रीम परोसा गया,साथ ही साथ आज का भोजन में परना मंडल,राजीव मंडल,संदीप सेन शर्मिष्ठा सेन और गौरी शंकर पांडे का योगदान रहा। आज का भोजन में स्वादिष्ट और कई प्रकार के भोजन रहने के कारण जरूरतमंदों में विशेष उत्साह और खुशी देखा गया।
आज का इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दिलिप कुमार चौधरी,मोहम्मद मुन्ना,संतोष प्रमाणिक,शंभू शरण,शैलेन्द्र कुमार वर्मा, अभय कुमार,गौरी शंकर पांडे और सतीश कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।