हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विशेष वर्चुअल प्रेस- कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा किया था की हजारीबाग जिले के सभी कोरोना से मृत दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को अपने पारिवारिक कोष से 50-50 हज़ार रुपए प्रति व्यक्ति सहयोग प्रदान करेंगे। इस पर अमल करते हुए उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर न्यू एरिया स्थित हजारीबाग के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व. शाद्वल कुमार के आवास पहुंचे और उनके धर्मपत्नी अनुराधा आंनद सहित उनके परिवाजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और सहयोग स्वरूप पत्रकार स्व. शाद्वल कुमार की धर्मपत्नी के नाम 50 हज़ार का चेक सौंपा। चेक के साथ विधायक मनीष जायसवाल ने एक संवेदना पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने हम सभी को कई अपनों से हमेशा के लिए जुदा कर दिया। इस दौरान भारतीय लोकतंत्र का चौथे स्तम्भ भी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में जिस प्रकार संवेदनशील रहा और प्रेस/ मीडिया से जुड़े लोग कोरोना संक्रमण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और सकारात्मक खबरों के प्रसार में जिस मुस्तैदी के साथ कार्यरत रहे वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।
विधायक मनीष जायसवाल ने दिवंगत पत्रकार की धर्मपत्नी और मासूम पुत्र सहित उनके परिजन को आश्वस्त करते हुए वचन भी दिया कि आपके हर एक सुख- दुख में सहभागी बनकर एक भाई की तरह हमेशा खड़ा रहूंगा
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |