धनबाद:वर्ल्ड ब्लड डोनर डे”पर एशियन हॉस्पिटल में निशुल्क रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त संग्रहित



धनबाद। मंगलवार को एशियन हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत “वर्ल्ड ब्लड डोनर डे” पर हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. इस महत्वपूर्ण वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर रक्तदान शिविर में सुबह 10:00 बजे से ही रक्त दाताओं का रक्तदान करने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा था। एशियन हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। एशियन हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ.सी.राजन ने बताया की इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त यूनिट को बढ़ाना है और भविष्य में भी निरंतर निशुल्क रक्तदान कैंप लगाकर इस मुहिम को अस्पताल प्रबंधन जारी रखेगी ताकि आकस्मिक स्थिति में किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी ना हो. एक अस्पताल के ही स्वास्थ्य कर्मी रक्तदाता ने कहा कि रक्तदान करने से आत्म सुकून और गजब की खुशी की अनुभूति का एहसास महसूस होता है। एशियन अस्पताल के अधिकारी ताजुद्दीन ने अधिक से अधिक लोगों की मदद के लिए रक्तदान के लिए आगे बढ़ने की लोगों से अपील की और कहा डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तथा साथ ही मानव सेवा के लिए रक्तदान से दुआ और पुण्य की प्राप्ति होती है.

Related posts