राजमहल प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ सह एमओ प्रितिलता किस्कू की अध्यक्षता में जन प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सभी डीलर को निर्देश दिया गया कि आवंटन वितरण के समय लाभुकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कि कागजात की जांच करें, जो भी लाभ कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं लिए हैं वैसे लाभुकों को लाभ देने से वंचित किया जाए। साथ ही राशनकार्ड पर जो लाभुकों का आधार सेटिंग नहीं है वैसे लाभुकों का जल्द से जल्द आधार सेटिंग करना सुनिश्चित करें साथ ही जो कार्डधारी छ महिने से आवंटन नहीं उठा रहे हैं। उनका राशन कार्ड को डिलीट करवाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर डीलर जाकिर हुसैन, नाजिर सेख, किशोर जैन, दशरथ रविदास, दिलीप जादव, जीतू साहा, प्रेमचंद टूडू, सोमाय मुर्मू, सहित सभी जन प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे।

