साहिबगंज/ राजमहल मंगलवार को क्षेत्र के विधायक माननीय अन्त कुमार ओझा के द्वारा राजमहल सूर्यदेव छठ घाट, गोदारा छठ घाट एवं महाजन टोली छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संवेदक को कल सुबह तक घाटों की सफाई एवं मरम्मत करने एवं घाटों पर बोरा में बालू भरकर छठ घाट तैयार करने का निर्देश दिया गया।जिससे छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता, भाजपा पार्टी के नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, उज्जवल मंडल, किशोर जैन,उमाकांत मंडल धर्मवीर पासवान,नवीन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

