धनबाद : मंगलवार को ज़ैसवाल विवाह मंडप भूदा में भारतीय युवा संस्था का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सैकड़ों सक्रिय सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे,साथ ही संस्था के इस आयोजन में सम्मानित अतिथि गण एवं सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक सुर से कहा कि युवा देश की शक्ति है और इस संस्था में युवाओं की भागीदारी अच्छी है, संस्था के संयोजक राज राणा ने कहा धनबाद जिले के तमाम जगहों में इस संस्था के द्वारा समय-समय पर बहुत से कल्याणकारी कार्य हुए है .गरीब बेसहारा लोगों को इस संस्था के द्वारा हमेशा यथासंभव मदद किया जाता है.इसके अलावा संस्था के कार्य एवं सहयोग के बारे में चर्चा तथा भविष्य में करने वाले गतिविधियों पर भी चर्चा हुई, इसके साथ संस्था के नया जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जिला संयोजक राणा चट्टराज को बनाया गया, जिला अध्यक्ष पीयूष सरकार , जिला सचिव पप्पू राउत को बनाया गया,और भी बहुत साथी को पद एवं जिम्मेदारी दी गई,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष लाली सिंह, अजय नारायण लाल, राकेश सिंह, भिर्गु नाथ भगत ,रुपेश सिन्हा, बादल सरकार, उदय प्रताप सिंह, रवि सिन्हा,संजय कुशवाहा,उपेंद्र चंद्रवंशी,विपिन कुमार, मिथिलेश सिंह, निशांत सिंह,लल्लू सिंह, रिंकू सिन्हा, मुकेश महतो, शीतल दत्ता, धनेश्वर तूरी,बंटी सिन्हा,चंदन चक्रवर्ती,सोना रजक, सृष्टि महतो,आकाश कुमार,किशोर तमांग,कुणाल शर्मा,शानू डे संजय सोनकर, महादेव महतो, प्रशांत सिंह, कुंदन यादव, सत्यम श्रीवास्तव,अंशु सोनी,राजू सिंह, आदि लोग शामिल थे