धनबाद आज 26 जुलाई 2021 को दोपहर 12:00 बजे ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा,धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन कर, धिक्कार दिवस मनाया,इसका मूल उद्देश्य ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री श्री गोपाल मिश्रा के गुप्त रूप से फोन टेप करने से रेल कर्मचारियों मे आक्रोश बताया जाता है।
इस विरोध प्रदर्शन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के टी के साहू और एन के खवास ने संबोधित करते हुए कहाँ कि फेडरेशन के महामंत्री का फोन टेप किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है,और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है,इस तरह का लोकतांत्रिक सरकार द्वारा किए जाने वाले अमर्यादित काम कर रहे हैं,जो घोर निंदनीय है।
इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से ईसीआरकेयू टी के साहू,एन के खवास,ए के दा,बी के सिंह,पी के मिश्रा,आर के लकड़ा,सोमेन दत्ता,राजू चौबे,विजय कुमार, राजेंद्र कुशवाह,आरके सिंह,ए पुराण,ए के दास, आरके प्रसाद,एम मंजेश्वर राव, रामू महतो,मनोज कुमार तिवारी, योगेश्वर महतो सनी श्रीवास्तव,जे एन मंडल, मिथिलेश कुमार दास, मुकेश कुमार महतो, शशांक,मंटू सिन्हा, बैतूल,रितेश,कौशल,और विश्वजीत मुखर्जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।