लोयाबाद:लोयाबाद सेंदरा दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार को जानता मजदूर संघ (कुंती गुट)के कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मोदीडीह कोलियरी के अंतर्गत तेतुलमुड़ी पैच में हिलटॉप हाईराइज प्राईवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में तथा कनकनी कोलियरी में राम अवतार कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रभावित को रोजगार देने की मांग बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग प्रबंधक से की गई। यदि यहां के स्थानीय बेरोजगरो को नियोजन नहीं देती है तो जनता मजदूर संघ (कुंती गुट)के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा। साथ ही झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को हाईकोर्ट के आदेश पर धनबाद जेल वापस लाया जाने के खुशी तथा जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) को झारखंड सरकार के रजिस्टर के द्वारा मान्यता दिया जाने के खुशी पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट कर एक दूसरे को बधाई दिए। कार्यक्रम का अध्यक्षता विशाल वर्णवाल व संचालन शिव चौहान ने किया। इस कार्य इस कार्यक्रम के मौके पर विजय यादव, ठाकुर सिंह,फेकू सिंह, बीएन पांडेय, मुन्ना यादव, सूरज वर्मा, प्रिंस रजक, अनिल रवानी, विनोद चौहान, रवि सिंह,सोनू चौहान, लकी पासवान, बबलू चौहान, सरिता देवी, चिंता देवी, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे। आजाद दुनिया से राजा कुमार पासवान की रिपोर्ट

