समुदायीक स्वास्थ केंद्र बाघमारा पहुँच भाजपा नेता राहुल सिंह ने टीका लगाने के पश्चात कहा कोविड के दूसरे चरण में युवा वर्ग भी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए उनका टीकाकरण बहुत जरूरी है। देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की ही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने टीकाकरण को बहुत आसान बना दिया है और लोगों को निःशुल्क लगाया जा रहा है। युवा या तो पढ़ाई करते हैं या फिर कामकाजी हैं। इस सिलसिले में वे ज्यादा बाहर निकलते हैं इसलिये कोरोना का प्रसार रोकने व इसकी चैन को तोड़ने के लिए उनका टीकाकरण जरूरी है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है ।कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतने के लिए वैक्सीन ही सबसे सार्थक उपाय है। वैक्सीनेशन से कोई परेशानी नहीं होती है। बल्कि कोरोना जैसी घातक बीमारी होने से बचा जा सकता है।केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जो कारगर उपाय कर रही है प्रशांसनीय है। ज्ञात हो राहुल सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से टीका लगाने के लिए लोगों को हमेशा जागरूक प्रेरित करते देखे जाते है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।