हजारीबाग : इस्लामिक कलैंडर के मुताबिक लगातार तीन दिनों तक चलने वाले ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए और आपसी एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द तथा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर समाजिक संस्था सर्वधर्म मानवता मंच ने जिला प्रशासन तथा शांति समिति के सदस्यों कि सराहना की है । मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा ईद-उल-अज़हा के त्यौहार को लेकर जिला के सभी थाना में बैठक कर समस्त शांति समिति के सदस्य तथा तथा बुद्धिजीवियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिस तरह से ईद-उल-अज़हा का त्यौहार हर्षोल्लास वातावरण में मनाए जाने का प्रयास किया गया और सफलतापूर्वक संपन्न की गई इसके लिए सही मानो मे जिला प्रशासन तथा शांति समिति के सदस्यगण बधाई के पात्र हैं ।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव