हजारीबाग 24 जुलाई स्थानीय हेड पोस्ट ऑफिस में गंगोत्री का गंगा जल, हाइजेनिक मास्क एवं राखी का विशेष आकर्षक लिफाफा बिक्री की जा रही है।श्रावन महीने में जलाभिषेक करने के लिए हजारीबागवासी गंगोत्री जल की खरीद कर रहे हैं, जबकि कोरोनाकाल में हाइजेनिक मास्क प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही राखी पर्व को देखते हुए विशेष आकर्षक लिफाफा भी लोग खरीद कर रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर मुकेश प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रावण महीने को देखते हुए गंगोत्री का जल बोतल में मात्र तीस रूपए में, हाइजेनिक थ्री लेयर मास्क मात्र पच्चीस रूपए में एवं राखी के लिए विशेष आकर्षक लिफाफा मात्र दस रूपए में दिए जा रहे हैं। पोस्ट मास्टर श्री सिंह ने जानकारी दी है कि ये सभी चीजें प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक दिए जाएंगे।

