राँची : मांडर विधानसभा उपचुनाव में यूपीए उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बाजी मार ली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23 हजार से ज्यादा मतों से मात दी है. इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 94 हजार 484 मत मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 71 हजार 202 वोट मिले हैं. वहीं एमआइएम उम्मीदवार देव कुमार धान तीसरे नंबर पर रहे हैं।