धनबाद:सेना में संविदा व ठेका पर बहाली हेतू लाई गई अग्नीपथ योजना तथा सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के विरोध में प्रोफेशनल्स कांग्रेस, धनबाद के तत्वावधान में नेहरू पार्क करकेंद्र में युवाओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जोकि अनवरत अगले एक महीनों तक जारी रहेगा l इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नौजवानों द्वारा अग्नीपथ योजना और सार्वजनिक कंपनियों के निजीकरण के विरोध कि भावना महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा
इस मौके पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस धनबाद के जिला अध्यक्ष प्रो डी. के. सिंह ने युवाओं के अहिंसक आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि स्लोगनवीर भाजपा सरकार द्वारा सेना में संविदा पर भर्ती अग्नीपथ योजना तथा सार्वजनिक कंपनियों का निजी करण देश के युवाओं के साथ धोखा है और यह युवाओं के भविष्य तथा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है । इस योजना के माध्यम से सरकारी पैसे पर युवाओं को ट्रेनिंग देकर अंबानी अडानी द्वारा अधिग्रहित सार्वजनिक कंपनियों में युवा को सिक्योरिटी गार्ड बनाकर गुलाम बनाने कि भाजपा सरकार का कुटिल चाल है ।
मौके पर धनबाद कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय जयसवाल ने कहा कि
सेना में जोखिम है पर साथ ही सामाजिक आर्थिक पारिवारिक सुरक्षा भी है और सम्मान भी 4 वर्ष ऐसे माहौल में रहने के बाद अगर सामाजिक आर्थिक पारिवारिक सुरक्षा का संकट सामने खड़ा हो जाता है तो युवाओं का आक्रोश स्वाभाविक हैसुरक्षा देश का हो या समाज का स्थाई विषय है संविदा पर सुरक्षा का ख्याल सिर्फ उन्हीं को हो सकता है जिन्हें सुरक्षा का ज्ञान नहीं है।उक्त कार्यक्रम में श्रीराम चौरसिया, कयूम खान, प्रो जी. एन. मिश्रा, प्रो कृष्ण मुरारी, अवधेश पासवान, प्रीतम रवानी, महावीर महतो, राजकुमार, रवि शंकर सिंह ,आशीष सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, विशाल राऊत, रोहित कुमार, रिशु कुमार, राहुल देव ,मनीष कुमार, अरुण सिंह, आलोक कुमार, रविंद्र यादव, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, सत्यम कुमार, गणेश यादव, मनीषा कुमारी, बिट्टू कुमार, सौरभ सिंह आदि लोग उपस्थित थे। ।