धनबाद सोमवार को सप्लाई पानी की समस्या को लेकर मनइटांड़ बस्सी के दर्जनों महिला सड़क पर उतर कर आक्रोश जताया,इसका नेतृत्व कर रहे थे मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला सचिव राणा चट्टराज एवं समाज सेवी सप्पू महतो, उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि विगत दो वर्षों से मनइटांड़ बस्ती के ग्रामीणों को सप्लाई का पानी सुचारू रूप से नहीं मिल पाता है, जिस कारण यहां के ग्रामीणों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है,जिनका घर में सप्लाई का कनेक्शन है उन लोगों में से बहुतों ने कनेक्शन कटवाने का आवेदन निगम में दे रखा है, इसके मूल कारण यह है कि प्रत्येक महीना पानी का शुल्क निगम को देना पड़ता है,यहां के लोगों के चापाकल और कुआं गर्मी आने के पहले ही सूख जाता है,इस कारण यहां के ग्रामीण महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा और आने वाला समय सभी ग्रामीणों को लेकर नगर निगम घेराव किया जाएगा,