परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा 11 से, जागरूकता रथ रवाना*
बोकारो :- भारत सरकार ने आगामी *11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस* को *परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा 2022* के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस मेला का आयोजन *11 से 24 जुलाई तक* किया जाएगा। मेला पखवाड़ा के दौरान जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में *महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआइयूसीडी से संबंधित सेवाओं एवं परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी विधियों, साधन का वितरण* किया जाएगा। परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के सफल आयोजन को लेकर इसका *व्यापक प्रचार – प्रसार के लिए आगामी 10 जुलाई तक दंपती संपर्क पखवाड़ा* आयोजित किया जा रहा है।
इसे लेकर *सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद एवं नोडल पदाधिकारी डा. एन पी सिंह समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों* ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से *परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना* किया। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों व दूर दराज के क्षेत्रों में घुम घुमकर लोगों को परिवार कल्याण की योजनाओं व उसके लाभ के बारे में जागरूक करेंगे। *दंपति संपर्क पखवाड़ा के दौरान सहियाओं को अपने पोषक क्षेत्र में लोगों से मिलकर परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा के बारे में जानकारी देंगी। साथ ही लोगों की रुचि के अनुसार परिवार नियोजन से संबंधित साधनों को अपनाने* के लिए प्रेरित करेंगी।