रांची:राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल झारखंड दौरे पर

रांची: वो पक्ष विपक्ष के कई नेताओं से मिलकर समर्थन मांगेगी. इस दौरे को लेकर भाजपा और झामुमो के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है. द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. वहीं झामुमो का कहना है कि एनडीए का आदिवासियों का हितैषी बनना मात्र दिखावा है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी झामुमो को द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने को कहा था. भाजपा के कई नेताओं ने आलाकमान के इस फैसले को आदिवासियों का सम्मान बताया है.अब इस मुद्दे पर झामुमो ने लपक कर हमला तेज कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने कहा है कि जिस तरह एनडीए आज आदिवासियों की हितैषी बन रही है. वो सिर्फ एक दिखावा. अगर आदिवासी समाज के बारे में इतना चिंता करती तो आज सरना कोड के पर जरूर विचार करती. हमने विधानसभा से कब बहुत पहले ही सरना कोड को पारित कर दिया था लेकिन आज तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि इसका राष्ट्रपति चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. जो भी निर्णय होगा वो गुरूजी ही लेंगे. जो सर्वमान्य होगा. पार्टी की तरफ से 25 जून की बैठक के बाद गुरुजी को निर्णय लिये जाने के लिए अधिकृत किया गया है.

Related posts