केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर स्थित बरारी कोक न्यू सेंटर में रविवार 24 जुलाई की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे स्थानीय व्यक्ति सौरभ सिंह के घर पर फायरिंग हुई. अपराधियों ने उनकी कार स्कोर्पियो (गाड़ी संख्या JH10 BA 4631) पर भी गोली चलाई. हालांकि 3 राउंड फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. फायरिंग की आवाज सुनकर सौरभ एवं उसके परिवार के लोग बाहर निकले तो हमलावर भाग खडे हुए. हालांकि उनका पूरा परिवार दहशत में है.रिश्तेदारों पर लगाया गोली चलाने का आरोप स्कार्पियो पर की गई फायरिंग सौरभ सिंह ने गोली चलाने का आरोप अपने ही रिश्तेदार विनय सिंह के पुत्र विकास सिंह, उसके साथी सोनू सिंह एवं अन्य 4 अज्ञात लोगों पर लगाया है. सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. केंदुआडीह पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि सौरभ सिंह और विकास सिंह के बीच पुरानी रंजिश है.