आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच आज, एसकेडीजे व आरोग्यम 11 होंगे आमने-सामने



हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दोनों सेमिफाइनल मैच रविवार को खेला गया। पहला मैच एसकेडीजे और अपना मटवारी बजरंगी 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला अपना मटवारी बजरंगी 11 का गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसकेडीजे की टीम वासिद के अर्धशतक की मदद से 152 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए अपना मटवारी बजरंगी 11 की टीम 74 रनों पर ही सभी 10 विकेट गंवा दिए। 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेलने वाले वासिद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला आरोग्यम 11 और अल्फा कॉरनर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरोग्यम 11 की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए, जिसमें चंदन ने केवल 20 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की। रिशी ने भी 9 गेंदों पर 31रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा कॉरनर की टीम सिकंदर के नाबाद 52 रनों की मदद से 118 रन ही बना सकी और 10 रनों से सेमिफाइनल मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच 20 गेंदों पर 59 रन बनाने वाले चंदन को दिया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के मद्देनजर आईसेक्ट विश्वविद्यालय का यह प्रयास आने वाले समय में भी जारी रहेगा। मैन ऑफ द मैच हुए सभी खिलाड़ियों को आईसेक्ट विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरपर्सन सह कला एवं मानविकी संकाय के डीन डॉ रूद्र नारायण ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। रविवार को हुए तीनों मैच की अंपायरिंग सौरभ सरकार, संजय कुमार दांगी, रवि व सूरज पासवान ने की। कमेंट्री की जिम्मेदारी राजेश गोप, रणधीर व शमीम अहमद ने संभाली। बतौर स्कोरर रविकांत कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी डॉ ललित कुमार ने संभाली। मैच को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरपर्सन डॉ रूद्र नारायण, अजय रवि, रविकांत कुमार, डॉ ललित, संजय कुमार दांगी, सौरभ सरकार, शमीम अहमद, शिव जी, नरेश गौतम, अमित कुमार, राज शर्मा, गुलाब कुमार, सिलावार के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, जगन्नाथ स्पोर्ट्स कमिटी व स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा।

Related posts