धनबाद । सिजुआ क्षेत्र के बेलदारिया बस्ती के बकाये नियोजन पुर्नवास किये बगैर ओबी गिराने की मंशा को कामयाब नही होने देंगे उक्त बातें बेलदारिया बस्ती में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू ने कहा । श्री टुडु ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुई साफ कहा कि बस्ती के मामले को समाधान किये बगैर अंडर पास से बस्ती के समीप टीओसीपी में ओबी डंपिंग नही होने देंगे क्योकि जिला भु – अर्जन द्वारा 124 पंचाट का निर्माण में अभी तक प्रबंधन ने 86 लोगो को ही नियोजन दिया। जबकि बाकी 40 लोगो की जमीन परियोजना में समाई है।।क्वाटर एलाटमेंट के नाम पर गणेश लाल बेलदार का रुका अन्य बकाया राशि को प्रबंधन 15 दिनों के भीतर भुगतान करे नही तो बाध्य होकर ग्रामीण सिजुआ क्षेत्र के सभी परियोजना का कार्य ठप कर देंगे। भु अर्जन बिभाग ने 84/85 में सर्वे किया था। ग्रामीणों ने 15 दिन बाद सिजुआ क्षेत्र के सभी कोलियरी का चक्का जाम करने की धमकी दी है।
श्री टुडु ने कहा कि बेलदारिया बस्ती का बकाया नियोजन, पुर्नवास के मुद्दे को सुलझाने होंगे । Afroz qurais
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |