सरस्वती बाल विद्या मंदिर और पहला कदम में उदय प्रताप सिंह ने किया झंडा तोलन



धनबाद: 15 अगस्त को आजादी की 75 वें वर्षगांठ पर समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने सरस्वती बाल विद्या मंदिर निचीतपुर और दिव्यांगों के स्कूल पहला कदम में झंडा तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. तथा समस्त देशवासियों को इस इतिहासिक 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी.कार्यक्रम उपरांत अपने संबोधन में उदय प्रताप सिंह ने बच्चों के लिए उत्कृष्ट और ज्ञानवर्धक कार्य कर रहे प्रधानाध्यापक कमल देव भूरी भूरी प्रशंसा की तथा दिव्यांगों के लिए सराहनीय कार्य कर रहे अनीता अग्रवाल को धन्यवाद कहा.झंडा तोलन कार्यक्रम में राहुल सिंह निशांत सिंह अजय पांडे अन्य शामिल थे.

Related posts