धनबाद में पिछले 38 घंटों से पूरे शहर में बिजली नहीं है पूछने पर बार-बार बताया जाता है कि पेड़ गिर गया है और प्राकृतिक को कौन रोक सकता है लगता है प्राकृतिक केवल धनबाद के लिए ही है कहा गया था की बिजली अगर जाएगी तो 1 घंटे में मरम्मत कर दी जाएगी और बिजली आपूर्ति पूरी की जाएगी
धनबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही गई है क्या यही यह स्मार्ट सिटी है जहां 38 घंटे तक बिजली नहीं रहती है पानी सप्लाई नहीं होती है ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री जी के पास है उन्हें इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए और वैसे पदाधिकारी जो नेचर का हवाला देकर बिजली आपूर्ति नहीं करते हैं और अपने काम में कोताही करते हैं वैसे पदाधिकारियों पर अभिलंब कार्रवाई होनी चाहिए मुख्यमंत्री जी को ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी दी है धनबाद कभी झारखंड का सबसे धनी और अच्छा शहर माना जाता था आज बिजली धनबाद को पानी और दूसरे चीजों के अभाव में डेट सिटी होते जा रहा है धनबाद पर ध्यान देने की आवश्यकता है और मूलभूत सुविधाओं को कम से कम जनता को हमेशा उपलब्ध होना चाहिए
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |