दुमका की बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए एबीवीपी ने निकाला कैंडल मार्च


साहिबगंज:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर इकाई के द्वारा दुमका की बेटी अंकिता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए अभाविप के छात्रा प्रमुख पलक केशरी के नेतृत्व में कैंडल मार्च साहिबगंज कॉलेज के पास से निकाला गया। इस कार्यक्रम के तहत अभाविप के सभी सदस्य मौजुद थे। वही यह कैंडल मार्च रैली शहर के साहिबगंज कॉलेज परिसर से निकालकर ग्रीन होटल मोड़, रेलवे स्टेशन चौक, पटेल चौक होते हुए स्वामी विवेकानंद चौक के समक्ष आकर संपन्न हुई। वही सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वाले आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग करते हुए नजर आए। उधर एबीबीपी के सभी सदस्यों ने दुमका की बेटी अंकिता की मौत हो जाने पर 2 मिनट का मौन रखकर उसे श्रद्धा सुमन अर्पित किया

Related posts