बम फटने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती




साहिबगंज:- जिरवाबाडी ओपी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन सड़क पर बम फटने से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद बाइक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन सड़क पर अचानक धमाका हुआ जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इधर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक उक्त युवक के इलाज में जुट गए। वहीं बम धमाके से घायल हुए युवक की सूचना मिलते ही ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। वही घायल युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज, मुस्लिम टोला निवासी मो शाहरुख बताया जा रहा है। इधर मामले की सूचना मिलते ही नगर प्रभाग इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी व जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने सदर अस्पताल पहुंच पूरे मामले की छानबीन करते हुए देखे गए।

Related posts