हजारीबाग :प्रखंड के मसकेडीह गांव के बीच से दिल्ली, हावड़ा मुख्य रेलवे लाइन गुजरा है। गांव की आबादी लगभग चार हजार है।गांव के बीच रेलवे लाइन होने के कारण लोगों को एवं छोटे छोटे बच्चों को स्कूल ,मंदिर ,मदरसा तथा बाजार आना जाना लगा रहता है।ग्रामीणों के द्वारा रेलवे प्रबंधक से रेलवे फाटक बनाने का मांग निरंतर किया जा रहा है लेकिन रेलवे अधिकारियों के द्वारा इनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया गया है।इस गांव के कुछ दुरी पर बरियौन रेलवे पुल है लेकिन पुल गड्ढों में तब्दील हो गया है।जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। इस समस्या के संबंध में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा धनबाद डीआरएम को लिखित आवेदन देकर बरियौन रेलवे पुल बनाने का आग्रह किया गया था लेकिन रेलवे अधिकारियों के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है। इस पुल से तीन जिला हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह के लोगों को आना जाना लगा रहता है।यह क्षेत्र कोडरमा लोकसभा में आता है।विदित हो कि इस क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय राज्यमंत्री में शामिल किया गया है अब लोगों को यह पुल बनने का पूरी उम्मीद है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।