डीवीसी मेंबर सेक्रेटरी जॉन मथाई ने रामानुज भवन मैथन में की वास्तुहारा संग्राम समिति के साथ बैठक, दी आश्वासन



मैथन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डीवीसी मैथन के रामानुज भवन में मेंबर सेक्रेटरी डॉ जॉन मथाई के मौजूदगी में वास्तुहारा संग्राम समिति के अध्यक्ष बासुदेव महतो के साथ विभिन्न मांगों को शनिवार को बैठक किया गया। बैठक के बाद बासुदेव महतो ने बताया कि सभी मांगों को लेकर मेंबर सेक्रेटरी के साथ साकारात्मक वार्ता हुई है। जिसमे मैथन के आसपास के इलाकों में बिजली, पानी, विस्थापितों की समस्या पर चर्चा हुई। मैथन के गोगना, पोडाडीह, मंगलमारा आदि गांव में पानी की काफी समस्या है। इसके अलावा हमारा बकाया 70 करोड़ रुपये का व्यवस्था किया जाएगा। वही विस्थापितों को 3 लाख तथा अनुकंपा वाले को 15 लाख की असमानता को भी एक तरह होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें इन सब बातों की जानकारी नही थी। इन समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Related posts