गिरिडीह. इन दिनों शहर में चोरी की घटना की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है लगातार चोरी की घटना से लोग काफी तनाव में नजर आ रहे हैं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना घटी है वही पचंबा थाना इलाके के बोड़ो – लखारी मुहल्ला में चोरों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यंहा चोरों ने सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी बीरेंद्र कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख रुपये से अधिक की सम्पति चोरी कर ली है. इस घटना के बाद मुहल्ले के लोग सहमे हुए है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस बाबत भुक्तभोगी बीरेंद्र कुमार की पत्नी ज्योति भारती ने बताया कि बीती रात को उनके पति चेताडीह गए हुए थे. इसलिए वे अपने बच्चे के साथ घर बंद करके बगल में ही अपने भाई के घर सोने चली गयी थी. सुबह जब बच्चे को स्कूल भेजने के लिए घर पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था ओर अलमीरा टूटा हुआ था साथ ही अलमीरा में रखा सभी जेवरात गायब थे. इतना ही नहीं चोरों ने घर मे लगी एलईडी टीवी भी चुरा लिया है. बताया कि करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है. वही इस संदर्भ में भाजपा नेता अजय रंजन सिंह ने शहर में बढ़ते चोरी के अपराध पर अंकुश मैं पुलिस की विफलता जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द ही हुए चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग की।