धनबाद :33 वीं पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 सितंबर को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना बिहार में होने वाला है। इस प्रतियोगिता में कुल 160 खिलाड़ी झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे 18 खिलाड़ी धनबाद जिले के हैं।बालक वर्ग में 16 वर्ष केशव कुमार .बालक 18 वर्ष सचिन चौबे, सुजल कुमार, आयुष कुमार.
बालक 20 वर्ष शाहबाज खान, विश्वजीत महतो, अविनाश कुमार, अमन पासवान, सुमित कुमार महतो. बालिका 14 वर्ष रेशमी खातून, किरण कुमारी. बालिका 16 वर्ष मोनिका कुमारी, रिंकी कुमारी.
बालिका 18 वर्ष करिश्मा प्रसाद, मोनिका राय. बालिका 20 वर्ष श्रुति शर्मा, सुनीता कुमारी, अर्चना राय. झारखंड टीम का मैनेजर धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बंधन टोप्पो और रामगढ़ जिला के कमरुदीन को बनाया गया है। जबकि टीम कोच बोकारो जिला के सचिव आशु भाटिया साहिबगंज के सचिव योगेश प्रसाद को बनाया गया है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 9 सितंबर को 4:00 बजे शाम को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।