भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड खबर का दिखा असर गांगपुर में मनमाने ढंग से विशेष ग्राम सभा आयोजित किए जाने के मामले का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच की और संबंधित लोगों को कई दिशा निर्देश दिए। बीडीओ पूनम कुजुर प्रखंड कार्यालय में उपप्रमुख कोमल यादव की उपस्थिति में पंचायत सचिव महेश मिस्त्री, वार्ड सदस्य व अन्य लोगों के साथ बैठक की और संबंधित लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कारण ग्रामीणों को भ्रम हुआ है। जिनका भी नाम प्लान प्लस में छूट गया है उनका नाम ग्राम सभा की सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिचौलिया वाद किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत सचिव ने कहा कि वे निर्दोष हैं। बेवजह उनका नाम घसीटा जा रहा है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |