एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत भागाबांध गांव के समीप बराकर नदी तट पर पानी में तैरता हुआ करीब 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार दल बल के साथ पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धन्यवाद भेज दिया गया है। कुछ लोग व्यक्ति की हत्या कर शव को बराकर नदी में फेंक दिए जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग नदी में डूबने से मौत हो जाने की बात कर रहे हैं। शव के फूल जाने से पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकता है।