धनबाद माले-मासस के संयुक्त बैठक मुगमा मोड स्थित मासस कार्यालय में-4 अगस्त को हुई।जिसमें-21से-28 अगस्त काॅमरेड ए के राय के पुण्यतिथि से काॅमरेड चारू मजुमदार के शहादत दिवस तक चले माले-मासस के संयुक्त संकल्प अभियान की सफलता पर धन्यवाद व्यक्त किया गया।
माले-मासस के राज्यव्यापी आह्वान के तहत विधान सभा स्तरीय-5 अगस्त को संविधान के खिलाफ साजिश के प्रतिवाद में और पेगासस जासूसी की न्यायिक जांच की मांग पर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम मुगमा मोड स्थित मासस कार्यालय के पास करने का निर्णय लिये गए।
9 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत कार्पोरेट लूट से झारखंड बचाओ,जल,जंगल जमीन बचाओ मुहिम के बतौर भारत बचाओ,मोदी शाह हटाओ अभियान के तहत धनबाद मुख्यालय पर मानव शृंखला कार्यक्रम किया जायेगा।
इस अवसर पर आगम राम,नागेन्द्र कुमार,बादल बाउरी,मनोरंजन मलिक,मंजू चटर्जी,मनिका मंडल,आशा देवी,राजू चटर्जी आदी लोग उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |