भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर :-(चतरा)प्रखणड में 9अगस्त सोमवार को पहरा पंचायत के सिंदूरबे गांव में विश्व आदिवासी दिवस आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि आदिवासियों की भाषा संस्कृति जल,जंगल ,जमीन की रक्षा के लिए आदिवासियों के बीच एकता कायम करने के उद्देश्य से आजसू पार्टी प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाती है।इस दिवस में मुख्य रूप से उपस्थित आजसू जिला सचिव बैद्यनाथ कुमार दांगी प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष यदुनंदन पांडेय प्रखंड कोषाध्यक्ष सह पहरा पंचायत प्रभारी बिनोद ठाकुर,गिद्धौर पंचायत प्रभारी दीपेंद्र दांगी, राहुल मुंडा,ननकू मुंडा, दासो मुंडा, बासौ उराऊं व अन्य आदिवासी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |