धनबाद/बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के गोन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत ख़रीक़ाबद 11 नंबर के सैकड़ों ग्रामीणों ने कई महीनों से पानी बिजिली लचर व्यवस्था से परेशान एवं ग्रामीणों की पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमबार को कुसुंडा एरिया 6 महाप्रबंधक कार्यलय के समक्ष बीसीसीएल प्रबंधक के लिखाफ घंटो जोड़दार प्रदर्शन कर प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ख़रीक़ाबाद 11 नंबर बस्ती में करीब पांच हजार से अधिक लोग रहते है।बीसीसीएल अधिकारी हिटलर सही रवैया अपनाते हुए वहाँ नोटिस चिपकाकर वहां के लोगो हटाना चाहती हैं।जिसके कारण ख़रीक़ाबाद 11 नंबर बस्ती में कई महीनों से बिजली पानी की समस्या उतपन्न हो गई है।अगर ग्रामीणों की मांगों पर बीसीसीएल प्रबंधक गंभीरता से बिचार कर जल्द समाधान नहीं करती हैं तो यहाँ के ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।मौके पर बलराम प्रसाद गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार,बसंत चौहान, गौतम कुमार दास,रामदेव पंडित,राजू कुमार, बबलू शर्मा,चंदन निषाद,रोहित चौहान, जितेंद्र रजक,बालेश्वर भुइयां, सोमरी देवी,सुषमा देवी,सुमा देवी,ललिता देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*