हजारीबाग आंगो थाना क्षेत्र के रंजु देवी ने उसके पति नारायण महतो के द्वारा एक आवेदन थाना मे दिया गया है। आवेदन मे रंजु देवी द्वारा कहा गया है की दिनाक 7: 8: 21 को सुबह अपने परिजन नारायण महतो अस्पताल मे भर्ती कर के आ रहे थे। शाम मे बस से हत्यारी मोड़ पर उतरने के बाद वो उसी मोड़ पर स्थित होटल मे रुके, बारिश का मौसम होने के कारण उनके पति कुछ देर उसी होटल में ठहर गए इसी क्रम में होटल मालिक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई होटल से निकलकर थोड़ी ही दूर गए थे कि होटल मालिक द्वारा एक लड़के के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी से मारपीट भी करने लगे। जिसके बाद घटनास्थल पर बेहोश होकर गिरकर तथा रात भर उसी जगह पर बेहोश पड़े रहे फिर अगले दिन 8 तारीख को सुबह 3:30 बजे इनको होश आया तो उन्होंने देखा कि उनके पैकेट में रखा 15 हजार पैसा और मोबाइल नहीं था तब किसी राहगीर से मोबाइल लेकर उन्होंने अपने परिजन को बुलवाकर 108 एंबुलेंस में फोन करके सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए। डॉक्टरों के द्वारा यह पता चला कि उनका एक पैर टूटा हुआ है और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं बता दें कि इस तरह की घटना हत्यारी मोड़ में इससे पहले भी हो चुकी है कई लोग अपनी आपबीती बताते हैं और कई लोग इस तरह की घटना उजागर नहीं करता है यहां पर स्थित दारू शराब का एक जमावड़ा होता है जोकि यह सब का कारण है प्रशासन को चाहिए कि इस तरह का घटना पर अंकुश लगाया जाए और वहां पर स्थित दारु शराब के बिक्री को बंद कराया जाए

