Dhanbad:11 मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार



धनबाद : बैंक मोड़ थाना में बुधवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया.वही ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया की पिछले दो महीने से मोटरसाइकिल चोरी की घटना की अपराध बढ़ रही थी इसको लेकर टीम का गठन किया गया था.जिसका वाद छापेमारी के दौरान तीन लोगो को हिरासत में लिया गया.अभिषेक शर्मा धनसार,शनि बालमिकी बैंक मोड़,दिग्गविजय प्रताप सिंह झरिया का रहने वाला है.वही पूछताछ के बाद 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.बताया की अभिषेक शर्मा और शनि बाल्मिकी का अपराधिक इतिहास रहा है.ग्रामीण एसपी ने यह भी बताया कि बैंक मोर थाना से तथा झरिया थाना से और मोटरसाइकिल चोरी की गई थी जिसकी पहचान कर लिए बाकी अन्य मोटरसाइकिल की पहचान के लिए जांच चल रही है.वही प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन,डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे.

Related posts