“नमामि गंगे योजना” के तहत आगामी 03 नवंबर तक निर्धारित “गंगा उत्सव” के दौरान प्रमुख जलस्रोतों के तटो/घाटों पर श्रमदान, प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण, गंगा चौपाल सहित विभिन्न सांस्कृतिक तथा जगरुकतापरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभात फेरी, श्रमदान से स्वच्छता, घाटों की सफाई सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही जलस्त्रोतों के तटों/घाटों को स्वच्छ बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस संबंध में निदेशक, एनईपी ने बताया कि एग्यारकुण्ड प्रखंड के मैथन में प्रभात फेरी निकाली गई। पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर एवं फतेहपुर में प्रभात फेरी व श्रमदान से स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलियासोल प्रखंड में घाटों की सफाई की गई। इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी कई सांस्कृतिक एवं जागरूकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*