छठी राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में धनबाद, बोकारो व पलामू के खिलाड़ियों की पदक जीतने की उम्मीद: विधा



धनबाद:नई दिल्ली के खाटुश्याम जी स्टेडियम मे आयोजित हो रहे छठी राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप के लिए 60 सदस्यीय झारखंड एसोसिएशन ऑफ गतका की टीम गोमो स्टेशन में नंदन कानन एक्सप्रेस से रवाना हुई।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड एसोसिएशन ऑफ गतका की महासचिव विद्या ने बताया की झारखंड टीम मे बहुत ही होनहार खिलाड़ी सम्मिलित हैं।खास कर धनबाद, बोकारो वा पलामु जिला के खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है.
टीम मे कोच व मैनेजर के रुप मे मो.तौराब खान, पंचम लाल शर्मा,आरती कुमारी सम्मिलित हैं।

Related posts