धनबाद: सोमवार को जी.एन. कॉलेज कमेटी ने प्राचार्य से शिष्टाचार मुलाकात की और कॉलेज में कई मुद्दों पर चर्चा भी की कॉलेज में बाहरी छात्रों की बढ़ती गतिविधियों को देख कॉलेज अध्यक्ष सनी सिंह ने प्राचार्य से कॉलेज आई.डी. मैंडेटरी तथा बदलते मौसम को देखते हुए कॉलेज में वाटर प्यूरीफायर की मांग की और गर्ल्स को हो रही दिक्कतों को लेकर कॉलेज मे गर्ल्स कॉमन रूम की भी मांग की जिस के संदर्भ में प्रिंसिपल सर ने यह आश्वासन दिया कि यह इन सभी मुद्दों पर संज्ञान लेंगे और इन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करेंगे।मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी भी मौजूद थे उन्होंने एनएसयूआई के नए साथियों से वार्तालाप करते हुए उन्होंने बताया कि वह किस तरीके से अपने छात्र राजनीति में अपने आप को आगे ला सकते हैं और बच्चों को यह आश्वासन दिया की एनएसयूआई सदैव उनके कार्यों के लिए तत्पर रहेगी और बच्चों से शिष्टाचार मुलाकात भी किए।मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान , जिला महासचिव रोहित पाठक
एनएसयूआई जी एन कॉलेज अध्यक्ष सनी सिंह ,उपाध्यक्ष धनराज पंडित महासचिव सुंदर कुमार, देवांश वर्मा अनिकेत कुमार , आकिब अफरोज सचिव अनिकेत रंजन, अमन वर्मा, रोहित मंडल,शुभम झा।नए मेंबरर्स में अनिकेत कुमार, राहुल राज,साहिबा परवीन,महक अग्रवाल, पलक अग्रवाल,नेहा कुमारी,तनु सिंह,तनुश्री, श्रेया पांडे,अदीबा अनम, कुणाल कश्यप,विक्की कुमार,सागर बनर्जी,रूमा कुमारी और अनेकों एनएसयूआई के साथ में मौजूद थे ।